गर्मियों में अपनी सीएनजी कार का ऐसे रखें ध्यान, वरना हो सकता है हादसा

गर्मियों में अपनी सीएनजी कार का ऐसे रखें ध्यान, वरना हो सकता है हादसा
X

वर्तमान समय में बढ़ते प्रदूषण और महंगे होते पेट्रोल और डीजल ने हमें वैकल्पिक ईंधनों के साधनों के उपयोग करने को लेकर प्रेरित किया है। इन्हीं में एक विकल्प सीएनजी है। बीते सालों में सीएनजी कार का चलन काफी बढ़ा है। सीएनजी किफायती होने के साथ साथ पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित है। सीएनजी कारें पारंपरिक ईंधनों की अपेक्षाकृति प्रदूषण कम करती हैं। वहीं पेट्रोल और डीजल की तुलना में सीएनजी सस्ती होती है। शहरों, गावों आदि जगहों पर लोग तेजी से सीएनजी कारों को अपना रहे हैं। अगर आपके पास सीएनजी कार है, तो गर्मियों में इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। गर्मियों में तापमान काफी बढ़ जाता है, जिसका बुरा असर आपकी सीएनजी कार पर पड़ सकता है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं किन किन बातों का विशेष ध्यान आपको गर्मियों में सीएनजी कार की देखरेख करने के लिए रखना चाहिए।


गर्मियों के सीजन में अपनी सीएनजी कार को सीधी धूप में खड़ी करने से बचें। कोशिश करें की सीएनजी कार को किसी छाया वाली जगह पर खड़ी करें। गर्मियों के मौसम में सीएनजी कार के टायर का प्रेशर कम हो जाता है।

कारण आपको सप्ताह में एक बार टायर प्रेशर की जांच जरूर करानी चाहिए। अगर टायर में प्रेशर कम है तो मैन्यूफैक्चर्स द्वारा बताए गए प्रेशर के अनुसार उसे फिल कराएं। टायर में कम एयर प्रेशर होने की वजह से उसके फटने का खतरा बढ़ जाता है।

आपको इस बारे में भी चेक करते रहना चाहिए कि सीएनजी टैंक में कोई रिसाव तो नहीं हो रहा है। गर्मी में गैस का दबाव बढ़ने से उसमें रिसाव होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। वहीं गर्मियों में आपको सीएनजी टैंक फुल नहीं करवाना चाहिए।

ज्यादा तापमान पर हवा और गैस फैलती है। ऐसे में गर्मियों के सीजन में सीएनजी टैंक का तापमान बढ़ सकता है, जिसकी वजह से गैस फैल सकती है। अगर सीएनजी का टैंक फुल नहीं है तो गैस को फैलने के लिए जगह मिल जाएगी। इससे दुर्घटना होने की संभावना कम होती है।

Next Story