इस कारण लगती है इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर में आग,आप रहे सावधान
इलेक्टिक बाइक या स्कूटी में आग लगने की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर बता रहे हैं कि किन कारणों की वजह से इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटी में आग लगती है।
शॉर्ट सर्किट
जिस बाइक या स्कूटी में आग लगने की लगती है, उनमें सबसे बड़ा कारण उनमें होने वाला शॉर्ट सर्किट होता है। अगर बैटरी में जॉइंट टाइट नहीं हो तो उसमें शॉर्ट सर्किट की संभावना बढ़ जाती है। इनमें सात किलोवॉट तक के चार्जर का इस्तेमाल किया जाता है, जो कई बार इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बढ़ जाता है। जिससे उसमें आग लग जाती है।
तेज गर्मी से बैटरी का गर्म होना
भारत के कई हस्से ऐसे ही जिनमें काफी तेज गर्मी पड़ती है। जिससे दो पहिया वाहनों में भी समस्या होने लगती है। तेज गर्मी की वजह से बैटरी बहुत ज्यादा गर्म हो जाती है, जिसकी वजह से भी उसमें आग लग जाती है।
दूसरे का चार्जर इस्तेमाल करना
कई बार इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आग लगने की वजह दूसरे का चार्जर इस्तेमाल करना होता है। दरअसल गाड़ियों में कई तरह की बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है, जिनके हिसाब से ही चार्जर दिया जाता है। ऐसे में दूसरी गाड़ी का चार्जर इस्तेमाल करने पर गाड़ियों में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है।
हीट सिंक का इस्तेमाल नहीं होना
बैटरी से ज्यादा गर्मी निकलती है। इसके लिए बैटरी में कवर को ज्यादा मजबूत होना चाहिए। इसके साथ ही उसमें हीच सिंक का भी इस्तेमाल किया जाना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने पर बैटरी का वजन बढ़ जाता है और फिर बैटरी को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने में परेशानी होती है। जिसकी वजह से इनका वजन कम रखने के लिए ऐसा किया जाता है,
तापमान है खतरनाक
इलेक्ट्रिक स्कूटर में ईंधन के इस्तेमाल के लिए लिथियम और गैसोलिन का इस्तेमाल किया जाता है। गैसोलिन 210 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान होने पर आग पकड़ लेती है। वहीं, लिथियम 135 डिग्री सेल्सियस तापमान पर आग पकड़ लेती है। इसलिए गर्मी के मौसम में इ-बाइक को ऐसी जगह पर पार्क करें, जहां पर ठंडक हो।