गर्मी में फट रहे गाड़ियों के टायर, सुरक्षा के लिए करें ये उपाय

गर्मी में फट रहे गाड़ियों के टायर, सुरक्षा के लिए करें ये उपाय
X


तेज गर्मी पड़ने पर टायर का प्रेशर बढ़ जाता है, इसलिए टायर के प्रेशर को रेगुलर रूप से चेक करवाते रहें। कार कंपनी की तरफ से बताए गए लेवल पर ही एयर प्रेशर रखें। टायर में एयर प्रेशर कम हो या ज्यादा दोनों स्थिति में टायर फट सकते हैं।टा

यर की कंडीशन चेक करें

हर महीने अपने टायर की कंडीशन को चेक करें। इस दौरान चेक करें कि उनमें कोई कट, दरार या डैमेज तो नहीं है। इसके साथ ही टायर के ट्रेड की गहराई भी चेक करें। अगर आपके टायर के ट्रेड की गहराई बहुत कम हो गई है तो उस टायर को चेंज कर लें।

यह भी पढ़ें- CNG या इलेक्ट्रिक, जानें किस कार में आग लगने का ज्यादा खतरा

स्पीड लिमिट का करें पालन

तेज गति से गाड़ी चलाने पर टायर तेजी से गर्म हो सकते हैं, जिसकी वजह से फट भी सकते हैं। इसलिए स्पीड लिमिट का पालन करें। इतना ही नहीं व्हीकल पर अधिक लोड पड़ने से भी टायरों पर एक्स्ट्रा प्रेशर पड़ता है, जिसकी वह से भी टायर फट सकते हैं। इसलिए हमेशा वाहन की लोड कैपेसिटी का ध्यान रखें।

सही तरीके से लगाएं टायर

गाड़ी में टायर को हमेशा सही तरीके से लगाना चाहिए। इससे उनकी लाइफ बढ़ जाती है। इसके साथ ही टायरों की रेगुलर अलाइनमेंट और बैलेंसिंग करवाते रहें। ऐसा करने से टायर और सस्पेंशन सिस्टम की लाइफ बढ़ जाती है।

खराब सड़कों पर सावधानी से चलाएं कार

टायर फंटने के पीछे का एक कारण खराब सड़कों पर गड्ढों और नुकीले पत्थर भी होते हैं। इसलिए खराब सड़कों पर गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें। इसके साथ ही अपने स्पेयर टायर को भी रेगुलर रूप से जांच करें। इसमें भी एयर प्रेशर सही रखें।

Tags

Next Story