हुंडई ऑरा, मारुति डिजायर और टाटा टिगोर की सी.एन.जी बेस वेरिएंट्स में कितना है अंतर,जाने पूरी खबर
साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंंडई की ओर से तीन सितंबर को कॉम्पैक्ट सेडान कार Hyundai Aura के बेस वेरिएंट E में सीएनजी को ऑफर किया गया है। जिसके बाद इसके बेस वेरिएंट का सीधा मुकाबला Maruti Dzire और Tata Tigor CNG के बेस वेरिएंट्स के साथ होगा। इनमें से किस गाड़ी के CNG बेस वेरिएंट को खरीदना बेहतर रहेगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
कॉम्पैक्ट सेडान में सीएनजी के हैं ये विकल्प
मारुति, हुंडई और टाटा की ओर से फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में Maruti Dzire, Hyundai Aura और Tata Tigor को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। वहीं इस सेगमेंट की एक और कार Honda Amaze में भी सीएनजी को दिया जाता है लेकिन उसे फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ नहीं लाया जाता।
किसका इंजन ज्यादा ताकतवर
मारुति की ओर से Dzire CNG में 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन दिया जाता है जिससे इसे 77.4 पीएस की पावर और 98.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इससे डिजायर को 31.12 किलोमीटर तक एक किलोग्राम सीएनजी में चलाया जा सकता है। वहीं Hyundai Aura के बेस सीएनजी वेरिएंट E में 1.2 लीटर इंंजन से 69 पीएस की पावर और 95.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जिससे इसे एक किलोग्राम सीएनजी में 28.4 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। Tata Tigor सीएनजी के साथ 73.4 पीएस की पावर और 95 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
कैसे हैं फीचर्स
मारुति Dzire CNG के VXI वेरिएंट में ड्यूल टोन इंटीरियर, चार स्पीकर के साथ म्यूजिक सिस्टम, रियर एसी वेंट, रिमोट की-लैस एंट्री, मैनुअल एसी, गियर शिफ्ट इंडीकेटर, पावर विंडो, ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। Hyundai Aura CNG के E वेरिएंट में 3.5 इंच का स्पीडोमीटर, जेड शेप एलईडी हैडलैंप, फ्रंट पावर विंडो, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, एडजस्टेबल रियर सीट हेडरेस्ट, जेड शेप एलईडी हैडलैंप, छह एयरबैग, थ्री पाइंट सीटबेल्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। Tata Tigor CNG के बेस वेरिएंट XM में थ्री डाइमेंशनल हैडलैंप, एलईडी टेललैंप, 6.35 सेमी फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एसी, सेंट्रल लॉक, पावर विंडो, स्टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्स, 8.89 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ चार स्पीकर, फ्रंट ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।
CNG बेस वेरिएंट की कितनी कीमत
मारुति की ओर से Dzire VXI वेरिएंट को सीएनजी के साथ सबसे कम कीमत पर उपलब्ध करवाया जाता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.44 लाख रुपये है। वहीं Hyundai की ओर से Aura के E वेरिएंट को सबसे कम कीमत पर सीएनजी के साथ लाया गया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है। टाटा की ओर से Tigor के XM वेरिएंट को सीएनजी के साथ सबसे कम कीमत पर उपलब्ध करवाया जाता है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 7.75 लाख रुपये है।