एक लाख रुपये डाउन पेमेंट पर Tata Tiago EV खरीदने पर कितनी बनेगी EMI

टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहन बेचती है, जिनमें इलेक्ट्रिक कारों की भी मजबूत मौजूदगी है। कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV मानी जाती है। अगर आप इसे खरीदने की योजना बना रहे हैं और एक लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं, तो हर महीने कितनी EMI देनी होगी, इसका पूरा हिसाब सामने आया है।
टाटा मोटर्स की ओर से Tata Tiago EV के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये रखी गई है। दिल्ली में इसे खरीदने पर इसकी ऑन रोड कीमत करीब 8.33 लाख रुपये हो जाती है। इस राशि में एक्स शोरूम कीमत के अलावा लगभग 34 हजार रुपये का इंश्योरेंस शामिल है।
अगर ग्राहक इस इलेक्ट्रिक कार को फाइनेंस के जरिए खरीदते हैं, तो आमतौर पर बैंक एक्स शोरूम कीमत पर ही लोन देता है। ऐसे में एक लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद करीब 7.33 लाख रुपये का लोन लेना होगा। यदि बैंक यह राशि नौ प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर सात साल के लिए देता है, तो हर महीने लगभग 11 हजार 793 रुपये की EMI चुकानी पड़ेगी।
सात साल की पूरी अवधि में ग्राहक को इस लोन पर करीब 2.57 लाख रुपये ब्याज के रूप में चुकाने होंगे। इस तरह एक्स शोरूम कीमत, ऑन रोड खर्च और ब्याज को मिलाकर Tata Tiago EV की कुल लागत करीब 10.90 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।
Tata Tiago EV को इलेक्ट्रिक हैचबैक सेगमेंट में पेश किया गया है और कम कीमत के कारण यह ग्राहकों के बीच लोकप्रिय विकल्प बन रही है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला JSW MG Comet EV और Citroen eC3 से होता है। इसके अलावा कीमत के स्तर पर यह कई हैचबैक, प्रीमियम हैचबैक और कुछ एंट्री लेवल एसयूवी मॉडलों को भी कड़ी चुनौती देती है।
