एसडीएम के हस्ताक्षर व सील का दुरुपयोग कर जारी किये फर्जी सर्टिफिकेट, युवक पर एफआईआर दर्ज

एसडीएम के हस्ताक्षर व सील का दुरुपयोग कर जारी किये फर्जी सर्टिफिकेट, युवक पर एफआईआर दर्ज
X

भीलवाड़ा बीएचएन । गर्वन्मेंट का ऐप चोरी कर मांडल एसडीएम के हस्ताक्षर व सील का दुरुपयोग कर फर्जी सॢटफिकेट जारी करने का एक मामला मांडल पुलिस ने लुहारिया के युवक के खिलाफ दर्ज किया है। आईटी एक्ट की धारा के तहत दर्ज मामले की जांच एसएचओ गंगापुर को सौंपी गई है।

मांडल थाना प्रभारी संजयकुमार गुर्जर ने बीएचएन को बताया कि मांडल तहसीलदार विपिन शर्मा ने यह रिपोर्ट दी। थाना प्रभारी ने बताया कि लुहारिया निवासी सुरेश चंद्र 22 पुत्र गोपाल कुम्हार गर्वन्मेंट ऐप चोरी कर उसमें से मांडल एसडीएम के हस्ताक्षर और सील का दुरुपयोग करते हुये लोगों को फर्जी सर्टिफिकेट जारी कर रहा था। इस शिकायत पर एसडीएम ने मौके पर जाकर सुरेशचंद्र द्वारा फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने के काम लिये जा रहे कंप्यूटर को चेक किया। सील और हस्ताक्षर के प्रिंट लिये। इसके बाद तहसीलदार शर्मा ने इस संबंध में यह रिपोर्ट दी। पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा के तहत सुरेश चंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक के आदेश से मामले की जांच गंगापुर थाना प्रभारी फूलचंद को सौंपी गई है।

Next Story