रात में फ्रै श होने गये युवक को उठाकर बाड़े में ले गये, मारपीट कर हाथ-पैर बांधकर बोरे में कर दिया बंद, पुलिस ने कराया मुक्त
भीलवाड़ा बीएचएन। रात को फ्रेश होने घर से निकले एक युवक को कुछ लोग जबरन बाड़े में ले गये और उसके साथ लाठियों व सरियों से गंभीर मारपीट की। इतना ही नहीं, गले में रस्सी का फंदा लगाकर उसे जान से मारने का प्रयास कर बेहौशी हालत में हाथ-पैर बांधने के बाद खाखले के बोरे में बंद कर दिया। घटना शाहपुरा जिले के बेडूंदा गांव में हुई। पीडि़त की रिपोर्ट पर पारोली पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पारोली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बडूंदा निवासी राजूलाल 40 पुत्र मोहनलाल मीणा ने जमना लाल,शंकरलाल,प्रभु लाल पुत्र मगना रेगर, बद्रीलाल पुत्र मोहन रेगर, जमना लाल पुत्र रामा रेगर ,लीला पत्नि प्रभुलाल रेगर, प्रेम पत्नि शंकर लाल रेगर, घणिया पत्नि जमना लाल रेगर, सायरी पत्नि बद्रीलाल रेगर, निरमा पत्नि भागुता रेगर निवासी बेडून्दा को अपनी रिपोर्ट में आरोपित बनाया है।
रिपोर्ट में राजू ने बताया कि वह रात दस बजे बाद फ्रेश होने गया था। इसका पता चलने पर आरोपित आये और उसे घसीटते पटकते हुए अपने बाडे मे ले गये। जहां इन लोगों ने उसके साथ बुरी तरह लाठियो व सरियो से मारपीट की ओर गले में रस्सी का फंदा लगाकर जान से मारने का प्रयास किया । इसके चलते वह बेहौश हो गया। उसे मृत समझकर आरोपितों ने उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिये और उसे खाखले के बोरे मे बंद कर दिया। उसे मृत समझ कर ये आरोपित चोर -चोर चिल्लाने लगे । परिवादी के घरवालों तक इस खबर को किसी तहर पहुंचाया । तब छोटा भाई व परिवार वाले आये और उसे बाहर निकाला । इस दौरान पुलिस भी वहां आ गई। पुलिस उसे थाने ले गई और बाद में उसे घर भेजा। इसके बाद उसका उपचार किया गया। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि ये आरोपित उसे अभी भी घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे है । 24 घंटे उसके घर के बाहर घुमते फिरते रहते है । पुलिस ने राजू मीणा की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।