विवेक की पत्नी पर एक और एफआईआर- अमेरिका से आई ननद ने लगाये मारपीट व अभद्रता के आरोप

विवेक की पत्नी पर एक और एफआईआर- अमेरिका से आई ननद ने लगाये मारपीट व अभद्रता के आरोप
X

भीलवाड़ा बीएचएन। मांडलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की पत्नी पर एक और एफआईआर सुभाषनगर पुलिस ने दर्ज की है। अमेरिका से यहां आई विवेक की बहन ने रिपोर्ट में मारपीट व अभद्रता के आरोप लगाये हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

सुभाषनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुगेलैंड अमेरिका निवासी दीपशिखा ने रिपोर्ट दी कि अपने भाई विवेक धाकड़ की अकस्मात मृत्यु की खबर सुनकर वह 6 अप्रैल को भारत आई। दीपशिखा ने रिपोर्ट में बताया कि उनके पिता कन्हैयालाल धाकड़ की इस घटना के बाद तबीयत ठीक नहीं है। वे इस समय परिवारजन की उपस्थिति में ठीक महसूस कर रहे हैं। 5 मई को सुबह आठ-साढ़े आठ बजे के आसपास पद्मिनी धाकड़ ने परिवादिया के पिता के साथ बदतमिली की ओर उनका भला-बुरा बोलने लगी। दीपशिखा ने पदमिनी को ऐसा करने से मना किया तो पदमिनी और उनकी बहनें कृष्णा मेहता व नर्मदा सिंह ने परिवादिया के साथ हाथापाई करने लगी, जिससे उसे सीधे हाथ पर चोट आई। नाखून से खंरौचा और धक्का भी दिया। आरोप है कि पद्मिनी ने उसे यह भी धमकी दी कि तेरे पर केस दर्ज करके अमेरिका जाना भुला दूंगी । दीपशिखा ने आरोप लगाया कि उनकी भाभी पद्मिनी धाकड़ रोज किसी ने किसी बात को लेकर ताने मारती रही थी और सब कुछ होने के बाद भी परिवादिया के पिता व परिवारजन की तरफ किसी भी प्रकार की सिंपैथी , सहयोग अथवा धार्मिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रही थी । पुलिस ने दीपशिक्षा पत्नी वीरेंद्रसिंह धाकड़ की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध धारा 323, 341, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।

Next Story