एक और अवैध क्लिनिक पर चिकित्सा विभाग की कार्रवाई, चिकित्सकीय उपकरण व दवाइयां जब्त
X
भीलवाड़ा बीएचएन। जिला कलेक्टर नमित मेहता के आदेश से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को चिकित्सा महकमे की टीम को लुहारिया में अवैध क्लिनिक चलाने वाले सचिदानंद हालदार पुत्र चित्रांजन को एलौपैथिक चिकित्सा अभ्यास करते पाया। झोलाछाप अवैध क्लिनिक चलाने वाले चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई कर मांडल थाने में केस दर्ज करवाया।
मांडल थाना प्रभारी संजयकुमार गुर्जर ने बताया कि चिकित्सा अधिकारी लुहारिया रामनारायण तिवाड़ी, तहसीदार व मांडल पुलिस ने लुहारिया में झोलाछाप अवैध क्लिनिक पर जांच की। इस दौरान सचिदानंद हालदार ऐलौपथिक चिकित्सा अभ्यास करते मिला। मौके से दवाईयां व चिकित्सकीय उपकरण जब्त किये। चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने सचिदानंद हालदार के खिलाफ केस दर्ज किया है। एएसआई मदनलाल मामले की जांच कर रहे हैं।
Next Story