नारायण हत्याकांड- तीन मोबाइल की तलाश में तीन गांवों के जंगल छाने पुलिस ने, अभी नहीं मिले
भीलवाड़ा बीएचएन । नारायण गुर्जर की हत्या के मामले में मदन सिंह व राकेश सुथार को आज पुलिस ने न्यायालय में पेश कर पुन: दो दिन रिमांड पर लिया है। इन आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने इन दोनों के साथ ही मृतक के मोबाइल की तलाश में तीन गांवों के जंगल छाने लेकिन अभी मोबाइल पुलिस को नहीं मिल पाये। इस बीच, मृतक के जूते पुलिस ने बरामद कर लिये।
मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर के अनुसार, नारायण गुर्जर की हत्या के मामले में देवरिया, मांडल के मदन सिंह 24 पुत्र तख्त सिंह उर्फ तेज सिंह और लखारा चौक के पास मांडल निवासी राकेश 22 पुत्र गणपत सुथार को आज रिमांड खत्म होने के बाद पुन: न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को दो दिन रिमांड पर भेज दिया गया। इस बीच, पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद मृतक नारायण के साथ ही इन दोनों आरोपितों के मोबाइल की तलाश में नीम का खेड़ा, कोलीखेड़ा व देवरिया गांवों के जंगल छान मारे, लेकिन मोबाइल अभी बरामद नहीं हो पाये। इस दौरान मृतक के जूते पुलिस ने देवरिया के पास से बरामद कर लिये। पुलिस मामले में आरोपितों से गहन पूछताछ और अनुसंधान जारी रखे हुये है।