दो किशोरियां लापता, एक बिना बताये तो दूसरी शौच जाने की कहकर गई थी
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले से नाबालिग लड़कियों के लापता होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। इसी के चलते बागौर और मांडल इलाकों से दो और लड़कियां लापता हो गई। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपहरण के केस दर्ज कर लिये।
बागौर पुलिस ने बताया कि आठ मई की रात नौ बजे नाबालिग खाना खाने के बाद परिवारजन घर में जबकि बेटी छत पर सो गई थी। रात 11 बजे पिता पानी पीने नींद से उठा तो उसे 14 साल की नाबालिग बेटी वहां नहीं मिली। संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी के मोबाइल से उसकी बेटी एक मोबाइल नंबर पर बात करती थी। वह मोबाइल भी ले गई।
दूसरी घटना मांडल थाना इलाके में हुई। एक परिवादी ने रिपोर्ट दी कि एक मई को रात करीब आठ बजे उसकी 14 साल की बेटी शौच जाने की कहकर घर से निकली थी, जो काफी देर बाद भी लौटकर नहीं आई। तलाश करने पर उसका कहीं पता नहीं चला। परिवादी ने चित्तौडग़ढ़ के विक्रम व अन्य पर नाबालिग को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।