एसडीएम ऑफिस की मुहर व पदनाम सील का फर्जी टीपी में किया उपयोग, लाइसेंसधारी पर केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। कारोई पुलिस ने फर्जी ट्रांजिट पास का उपयोग कर सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने व एसडीएम कार्यालय की गोल मुहर एवं पदनाम का दुरुपयोग करने को लेकर लाइसेंसधारी धर्मराज खारोल पर केस दर्ज किया है। यह रिपोर्ट एसडीएम मांडल ने दर्ज करवाई है।
कारोई पुलिस के अनुसार, 28 अप्रैल को पुलिस ने कोयला चूरी से भरा एक आयशर ट्रक पकड़ा था। इस संबंध में पुलिस ने एसडीएम मांडल से रिपोर्ट चाही। इस पर एसडीएम ने कारोई पुलिस को रिपोर्ट पेश की कि लुहारिया निवासी धर्मराज खारोल को एसडीएम कार्यालय ने ऐसा किसी प्रकार का लाईसेस जारी नही किया हुआ है । साथ ही ट्रांजिट पास नम्बर 103/27/04/2024 को भी इस कार्यालय ने जारी नही किया। ना ही एसडीएम के इस पर हस्ताक्षर है । यह ट्रांजिट पास सम्पुर्ण रुप से गलत है । ऐसे में ट्रांजिट पास में उपयोग में लिये गये कार्यालय की गोल मुहर एव पदनाम की सील का गलत उपयोग किया जाकर राजस्व हानि की जा रही है । इस रिपोर्ट से टीपी धर्मराज खारोल के चालक दवारा पेश लाईसेन्स को लघु सब ङिवीजन माण्ङल से गलत उपयोग कर राजस्व हानि करना बताया है । इस रिपोर्ट पर जुर्म धारा 420.467.468 .471 भादस के तहत केस दर्ज कर लिया गया। इसकी जांच एसएचओ लक्ष्मीनारायण स्वयं कर रहे हैं।