आसींद में आग से भभका गोदाम, लाखों रुपये की मिर्ची जलकर राख, मची अफरा-तफरी
आसींद दशरथ ङ्क्षसह सिसोदिया। आसींद कस्बे के साहू मोहल्ले में शुक्रवार को एक गोदाम में लगी भीषण आग से लाखों रुपये की मिर्ची जल गई। आग से बस्ती के बाशिंदों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, साहू मोहल्ले में रामचंद्र पुत्र रामलाल धाकड़ का मिर्ची गोदाम है। इस गोदाम में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। बस्ती से गुजर रही कुछ महिलाओं ने गोदाम से धुआं और आग की लपटें उठतीं देखी। यह देखकर महिलायें चिल्लाई तो बस्ती के लोग जुट गये। इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची, जिसकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग से 40 से 50 बोरी मिर्ची जलकर राख हो गई। गोदाम संचालक रामचंद्र का कहना है कि प्रत्येक बोरी में 45 किलो मिर्ची थी। साथ ही यह आशंका भी जताई कि मोहल्ले में बिंदौली निकलने के दौरान जलाये गये पटाखे से निकली चिंगारी से गोदाम में आग लग गई। हालांकि आग के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाये। गोदाम में करीब चालीस बोरी मिर्ची की पड़ी थी।