हाइवे पर हादसा- कार ने बाइक को लगाई टक्कर, युवक की मौत
X
भीलवाड़ा बीएचएन। नेशनल हाइवे 758 पर गेरुणी के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक के साले की रिपोर्ट पर गंगापुर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
गंगापुर पुलिस के अनुसार, बुडा, मंदसौर निवासी सुनील भील ने रिपोर्ट दी कि उसका जीजा बडाली माधोसिंहजी निवासी भगवान लाल 30 पुत्र पन्नालाल भील रात को सहाडा से बाइक लेकर मंडपिया स्थित क्रेशर पर जा रहा था। गेरुणी स्थित अन्नपूर्णा होटल के पास पीछे से आई कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में भगवान लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 108 एंबुलेंस से सहाडा सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने भगवान लाल को मृत घोषित कर दिया। उधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं सुनील की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
Next Story