साले पर महिला को भगाने का आरोप लगा, जीजा को अगवा कर बनाया बंधक, मारपीट की, पुलिस ने कॉल किया तो अपर्हृत को किया रिहा
भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक पर महिला को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुये उसके जीजा को कुछ लोगों ने अगवा कर बंधक बनाकर मारपीट कर दी। पुलिस ने शिकायत मिलने पर अपहरणकर्ताओं को कॉल किया तो अपर्हृत को रिहा कर दिया, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। रामपुरिया में हुई घटना को लेकर अपर्हृत की पत्नी ने न्यायालय के आदेश से मांडलगढ़ थाने में केस दर्ज करवाया है।
मांडलगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रामपुरिया (धाकडख़ेड़ी) निवासी लीला पत्नी कैलाशचंद्र मीणा ने नवा कूडा निवासी नारायण पुत्र नंदा मीणा, भंवर पुत्र नंदा मीणा, छोटू पुत्र नंदा मीणा, बरदा पुत्र नाना मीणा खोखरा, भैंरू मीणा बल्दरखा के खिलाफ कोर्ट के इस्तगासे से केस दर्ज करवाया है। लीला ने रिपोर्ट में बताया कि 2 अप्रैल की दोपहर 12-1 बजे करीब वह, उसका पति कैलाश मीणा, पुत्र अनिल अपने खेत पर ट्रेक्टर से खाखला भर रहे थे । इसी दौरान ये आरोपित आये और जबरन खेत में घुसे। ये लोग कहने लगे कि तुम्हारा साला सेवालाल औरत को भगा कर ले गया है । उसे तुम लेकर आओ । इस पर लीला के पति कैलाशचंद्र ने कहा कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है । इसके बाद आरोपितों ने कैलाशचंद्र से गाली-गलौच और मारपीट की। इसके बाद ये लोग उसके पति कैलाशचंद्र को जबरन बाइक पर बैठाकर अपहरण कर ले गये। कैलाश चंद्र को डेकड़ी खेड़ा , बेगु में छोटू पुत्र नन्दा मीणा के मकान पर बंदी बना लिया और उसके साथ मारपीट की । उसे भूखा-प्यासा रखा। लीला के पुत्र के मोबाइल पर आरोपितों के मोबाईल से फोन कर धमकियां दी जा रही है कि औरत को संभला दो अन्यथा कैलाश चंद्र मीणा को जान से खत्म कर देंगे। 3 अप्रैल को मांडलगढ़ थाने में रिपोर्ट दी। इस पर थाना प्रभारी ने आरोपितों के मोबाइल पर कॉल किया तो परिवादिया के पति को 4 अप्रैल को रिहा कर दिया। लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इसके चलते लीला ने कोर्ट की शरण लेते हुये यह केस दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।