आधी रात को घर से लापता हुई नाबालिग लडक़ी, मां ने दर्ज करवाई रिपोर्ट

आधी रात को घर से लापता हुई नाबालिग लडक़ी, मां ने दर्ज करवाई रिपोर्ट
X

भीलवाड़ा बीएचएन। नाबालिग लड़कियों के लापता होने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। ऐसा ही एक और मामला करेड़ा थाना इलाके से सामने आया है, जहां आधी रात को एक नाबालिग लडक़ी घर से लापता हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरु कर दी।

करेड़ा पुलिस ने बताया कि एक महिला ने रिपोर्ट दी कि उसकी 17 साल की बेटी नौ मई को परिवार के साथ सो रही थी। रात दो बजे के आस-पास यह नाबालिग शौच के लिए उठी। इसके आधा घंटे बाद परिवादिया की नींद खुली तो उसकी बेटी घर पर नहीं मिली। तलाश करने पर उसका कहीं पता नहीं चल पाया। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story