पत्तल दोना फैक्ट्री में लगी आग, कच्चा माल खाक

पत्तल दोना फैक्ट्री में लगी आग, कच्चा माल खाक
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के भीमगंज थाना इलाके में शनिवार अल सुबह पत्तल-दोना फैक्ट्री के गोदाम में आग लगने से कच्चा माल जलकर राख हो गया। वहीं इस घटना से आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग पर दमकल की मदद से काबू पा लिया गया। प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना माना जा रहा है।

भीमगंज थाने के सहायक उप निरीक्षक सीताराम ने बीएचएन को बताया कि दादाबाड़ी क्षेत्र में भूरा विहार के पास स्थित पत्तल-दोना फैक्ट्री के गोदाम में शनिवार अल सुबह अचानक आग लग गई। गोदाम से धूआं निकलता देखकर लोगों ने पुलिस व दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग से गोदाम में रखा कच्चा माल पेपर रोल आदि जलकर राख हो गये।

Next Story