खुदकुशी- टेलर ने खाया जहर, अस्पताल में तोड़ा दम

खुदकुशी- टेलर ने खाया जहर, अस्पताल में तोड़ा दम
X

भीलवाड़ा बीएचएन । 55 वर्षीय एक टेलर ने रविवार को जहर खाकर खुदकुशी कर ली। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया कि किन कारणों के चलते टेलर ने यह कदम उठाया है। गंगापुर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। खुदकुशी के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।

गंगापुर थाने के सहायक उप निरीक्षक कैलाश जीनगर ने बीएचएन को बताया कि गंगापुर निवासी हरीशंकर 55 पुत्र लल्लुनारायण शर्मा कस्बे में ही टेलरिंग का कार्य करते थे। रविवार सुबह सात-आठ बजे के बीच पड़ौस में ही रहने वाली बेटी चंद्रकांता पिता के घर गई। इस दौरान हरीशंकर की तबीयत खराब हो रही थी। उन्होंने बेटी चंद्रकांता को बताया कि उन्होंने जहर खा लिया। यह खुनकर बेटी सकते में आ गई। इसके बाद हरीशंकर को गंगापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हालत नाजूक होने से जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर सीआई फूलचंद व एएसआई कैलाश जिला अस्पताल पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंपते हुये बेटी चंद्रकांता से रिपोर्ट प्राप्त की। पुलिस अब खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है।

Next Story