चोर चुस्त, पुलिस सुस्त, एक और घर बना चोरों का निशाना, नकदी व जेवरात पार

चोर चुस्त, पुलिस सुस्त, एक और घर बना चोरों का निशाना, नकदी व जेवरात पार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। एक के बाद एक चोरी की वारदातों से जाहिर है कि शाहपुरा जिले में चोर चुस्त और पुलिस सुस्त है। ऐसे ही चोरों ने मेघरास गांव में एक मकान को निशाना बनाकर हजारों रुपये की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिये। वारदात की रिपोर्ट बनेड़ा पुलिस ने दर्ज की है।

बनेड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मेघरास निवासी भूरा पुत्र सुखदेव तेली के मकान पर रात्रि के समय चोरों ने धावा बोला। चोरों ने तेली के मकान में प्रवेश कर 27 हजार 500 रुपये की नकदी, 200 ग्राम चांदी के 3 कातरिये, चांदी का बोर और चार नग ओगनिया चुरा लिये। वारदात की जानकारी गृहस्वामी को सुबह जाग होने पर हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वारदातस्थल का जायजा लेते हुये भूरा तेली की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। बता दें कि शाहपुरा और भीलवाड़ा जिले में हर दिन चोर एक या दो वारदातों को अंजाम देकर आमजन की खून-पसीने की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। इसके चलते आमजन में चोरों के खौफ के साथ ही पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है।

Next Story