होटल संचालक लाल सिंह की मौत, जयपुर में तोड़ा दम, हनुमान नगर थाना इलाके में लूट के इरादे से बदमाशों ने रेत दिया था गला

होटल संचालक लाल सिंह की मौत, जयपुर में तोड़ा दम, हनुमान नगर थाना इलाके में लूट के इरादे से बदमाशों ने रेत दिया था गला
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के हनुमान नगर थाना इलाके में एक मई को अज्ञात बदमाशों के गला रेतने से घायल होटल संचालक ने रविवार को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद से होटल संचालक का उपचार चल रहा था। उधर, पुलिस का कहना है कि फिल्हाल बदमाशों का सुराग नहीं लगा है।

हनुमानगर थाना प्रभारी अयूब खा ने बीएचएन को बताया कि घोसी मोहल्ला देवली निवासी लाल सिंह पुत्र तुलसीराम ग्वाला एक मई की सुबह घर से स्कूटर लेकर अपने होटल पर जा रहे थे। लाल सिंह की जयपुर-कोटा बायपास पर कुचलवाड़ा क्षेत्र में स्थित दिनेश लाला भाई के नाम से होटल है। इस बीच रास्ते में एमानुएल स्कूल के आगे रोड पर पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने होटल संचालक लाल सिंह को रोका और उनका गला रेत दिया और नकदी व सोने की चेन लूटकर फरार हो गये थे। लाल सिंह को देवली के राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल के लिए रैफर कर दिया था। जहां रविवार को लाल सिंह ने दम तोड़ दिया। सूचना पर थाना प्रभारी जयपुर गये और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया।

Next Story