युवक की फेक आईडी बना नाबालिग मंगेतर के फोटो एडिट कर किये वायरल, केस दर्ज

X
By - भीलवाड़ा हलचल |12 May 2024 9:10 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक की फेक आईडी बनाकर उसकी नाबालिग मंगेतर के फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर युवक की रिपोर्ट पर कारोई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
कारोई थाना प्रभारी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि एक युवक ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दी। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने युवक की फेक आईडी तैयार की। इसके बाद उसकी मंगेतर के फोटो एडिट कर इस फेक आईडी से इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिये। पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Next Story
