ठेके पर मिला अनजान व्यक्ति शराब पिलाने के बाद युवक का मोबाइल, नकदी व बाइक ले उड़ा

ठेके पर मिला अनजान व्यक्ति शराब पिलाने के बाद युवक का मोबाइल, नकदी व बाइक ले उड़ा
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शराब ठेके पर मिले अनजान व्यक्ति ने शराब पिलाने के बाद युवक की बाइक, मोबाइल और नकदी चुरा ली। इस वारदात को लेकर प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खैराबाद निवासी पप्पूलाल 35 पुत्र रामलाल बैरवा ने रिपोर्ट दी कि वह सुबह बाइक लेकर काम करने के लिए राजस्थान कॉर्मशियल गोदाम कावांखेड़ा आया था। मगर काम नहीं होने से वापस अपने गांव लौट रहा था। चंद्रशेखर पुलिया के पास शराब ठेके पर गया, जहां उसे एक अनजान व्यक्ति ने शराब पिलाई। इसके चलते वह बेहौश हो गया। एक घंटे बाद परिवादी को हौश आया तो उसका मोबाइल, जेब से दस हजार रुपये व बाइक नहीं मिली। पप्पू लाल का कहना है कि अनजान व्यक्ति ने उसे शराब पिलाकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story