चेनस्नेचिंग के दो आरोपित गिरफ्तार, जेल भेजा, गुलाबपुरा व शाहपुरा में दो वारदातें कबूली

चेनस्नेचिंग के दो आरोपित गिरफ्तार, जेल भेजा, गुलाबपुरा व शाहपुरा में दो वारदातें कबूली
X

भीलवाड़ा बीएचएन। सुभाषनगर पुलिस ने चेनस्नेचिंग के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर तफ्तीश के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपित ने गुलाबपुरा व शाहपुरा में भी वारदात करना स्वीकार किया है।

सुभाषनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, न्यू हाउसिंग बोर्ड, शास्त्रीनगर निवासी निर्मला पत्नी सुदर्शन बुलिया ने 13 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वे, शास्त्रीनगर स्थित घर से स्कूटर पर सवार होकर आरसी व्यास कॉलोनी की ओर जा रही थी। तरणताल रोड पर पल्सर बाइक से आये दो बदमाश, झपट्टा मारकर 10 ग्राम सोने की चेन व सात ग्राम का पैंडिल खींच कर भाग गये। वारदात राजीव गांधी उद्यान के सामने हुई। निर्मला की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया। जांच एएसआई ओमप्रकाश के जिम्मे की। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने शहर में बढ़ती चेनस्नेचिंग की वारदातों को गंभीरता से लेते हुये सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित की। इस टीम ने सीसी टीवी कैमरों की पड़ताल कर पटेलनगर निवासी समीर उर्फ बिटटू 20 पुत्र सलीम मोहम्मद नीलगर व जवाहरनगर में लव कुश व्यायामशाला के पास रहने वाले रमजान 20 पुत्र नवाब खान कायमखानी को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान इस वारदात के अलावा गुलाबपुरा व शाहपुरा क्षेत्र में भी चेनस्नेचिंग की वारदात करना कबूल किया है। साथ ही इन आरोपितों ने निर्मला के लूटे गहने भी एक सर्राफा कारोबारी को बैचना कबूल किया है। यह सर्राफा कारोबारी अभी फरार है। उसकी दुकान भी बंद बताई गई है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भिजवा दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गुर्जर के साथ एएसआई ओमप्रकाश, दीवान सतीश कुमार, कांस्टेबल भूपेंद्र, निहार, ओम सिंह, जिला विशेष शाखा के कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह शामिल थे।

चेनस्नेचिंग के दो आरोपित गिरफ्तार, जेल भेजा, गुलाबपुरा व शाहपुरा में दो वारदातें कबूली

चेनस्नेचिंग के मामले में गिरफ्तार आरोपित समीर उर्फ बिट्टू के खिलाफ प्रताप नगर थाने में चोरी का, जबकि रमजान के खिलाफ कोतवाली में चोरी के दो, जबकि प्रताप नगर में चोरी के 2 और मारपीट का एक मामला दर्ज है।

Next Story