शाहपुरा में एसपी ने क्राइम मीटिंग, कल भीलवाड़ा में आईजी लेंगे

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा पुलिस अधीक्षक राजेशकुमार कांवत ने सोमवार को क्राइम मीटिंग लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। वहीं भीलवाड़ा में मंगलवार को आईजी, उदयपुर क्राइम मीटिंग लेंगे।

शाहपुरा पुलिस अधीक्षक कांवत ने क्राइम मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला अत्याचार के मामलों को गंभीरता से लें और ऐसे मामलों का निस्तारण 60 दिन से कम समय में करें। उन्होंने जिले में बढ़ते सडक़ हादसों पर चिंता जताते हुये सभी थाना अधिकारियों को एमवी एक्ट के तहत अधिक से अधिक कार्रवाई कर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के भी निर्देश दिये। साथ ही पीएचक्यू की गाइड लाइन की पालना के भी पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिये हैं। मीटिंग में एसपी चंचल मिश्रा सहित शाहपुरा, जहाजपुर व कोटड़ी डीएसपी और सभी थाना अधिकारी मौजूद रहे।

उधर, सूत्रों का कहना है कि उदयपुर रेंज आईजी मंगलवार को भीलवाड़ा के पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेंगे। इसके चलते आज जिले के सभी थाना अधिकारी मीटिंग को लेकर तैयारी में व्यस्त नजर आये।

Next Story