आईजी ने एसपी को किया डीजीपी डिस्क से सम्मानित, ली अपराध समीक्षा बैठक, दिये निर्देश
भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस महानिरीक्षक, उदयपुर रेंज अजयपाल लांबा मंगलवार को भीलवाड़ा आये। उन्होंने पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत को डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया। साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में अपराध समीक्षा बैठक भी ली, जिसमें जिले के पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
आईजी लांबा ने बैठक में जिले के अपराधों की समीक्षा करते हुये लंबित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा पुलिस अच्छा काम करें, ताकि अपराधियों में भय और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम रहे। उन्होंने कहा कि पुलिस थानों में आने वाले परिवादियों की सुनवाई कर उन्हें राहत प्रदान करें। अपराधों की रोकथाम के लिए गश्त व्यवस्था को मजबूत करने के भी उन्होंने निर्देश दिये। इस बीच, आईजी लांबा ने जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत को बेहतरीन सेवाओं के लिए डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया। इस दौरान जिले के एएसपी, डीएसपी व एसएचओ मौजूद थे।