अनपढ़ बुजुर्ग महिला को पेंशन दिलाने का झांसा देकर तहसील में ले गया युवक, धोखे से करवा ली जमीन की रजिस्ट्री

अनपढ़ बुजुर्ग महिला को पेंशन दिलाने का झांसा देकर तहसील में ले गया युवक, धोखे से करवा ली जमीन की रजिस्ट्री
X

भीलवाड़ा बीएचएन। खातियों की झुंपडिय़ा गांव की एक अनपढ़ बुजुर्ग महिला को पेंशन दिलाने का झांसा देकर तहसील कार्यालय में ले जाने के बाद उसकी कृषि भूमि की युवक ने रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। इसे लेकर पीडि़ता ने शाहपुरा पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी, जिस पर फूलियाकलां पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

पुलिस के अनुसार, खातियों की झूंपडिय़ा हाल अरवड़ निवासी अलोली पत्नी कालू बागरिया ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में नई अरवड़ के सैठक पुत्र मिश्री बागरिया, सांवरा, शंकर, बीना पत्नी सैठक, राधा पत्नी शंकर, सुखिया पत्नी सांवरा, शांति पत्नी मिश्री बागरिया को आरोपित बनाया है। अलोली ने रिपोर्ट में बताया कि वह अनपढ़ और बुजुर्ग महिला है। उसकी पैतृक खातेदारी कृषि भूमि ग्राम नई अरवाड़ में खसरा संख्या 380 ग्राम बड़ला पटवार मंडल खसरा संख्या 177 ग्राम सरदारपुरा पटवार मंडल अरवड़ खसरा 381 है। अलोली का आरोप है कि आरोपित सैठक ने 12 अक्टूबर 22 को उसे पेंशन दिलाने की कहकर तहसील कार्यालय, फूलियाकलां ले गया। आरोपित ने परिवादिया के अनपढ़ और बुजुर्ग होने का फायदा उठाते हुये षड्यंत्रपूर्वक उसके अंगुठा निशानी लगवाकर हक त्यागपत्र पत्र निष्पादित करवाकर उसकी रजिस्ट्री करवा दी और उसे कृषि भूमि से वंचित कर दिया। आलोली ने शिकायत में बताया कि उसने ऐसा कोई हकत्याग सैठक के पक्ष में नही किया । अलोली जब अपने खेतो पर कृषि कार्य करने गई तो आरोपितों ने उसे धमकियां दी और कुल्हाडी लेकर मारने दौडे । वह डरकर अपने घर आ गई । उसी रात 28 अप्रैल को चार आरोपित कुल्हाडियां लेकर एवं सेठक सांवरा और शंकर तीनो नशे में धुत होकर रात्री में परिवादिया के घर मे घुस आए और उसे जान से मारने का प्रयास किया और धमकी देकर गये कि खेत पर आ गई तो तुझे खत्म कर देंगे । पुलिस अधीक्षक ने उक्त शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश दिये। इस पर फूलियाकलां पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story