घर में सो रही महिला के गहने ले उड़े बदमाश, ग्रामीणों में दहशत
X
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में बढ़ती वारदातों से जाहिर है कि आमजन न घर में सुरक्षित है और न बाहर। ऐसा ही एक और मामला अमरगढ़ गांव से सामने आया है, जहां घर की गुवाड़ी में सोई महिला के पहने गहने बीती रात दो बदमाश ले उड़े। इस वारदात के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, बागौर थाने के अमरगढ़ गांव की एक महिला बीती रात अपने मकान की गुवाड़ी में सो रही थी। देर रात दो बदमाश मकान में घुस आये। इन बदमाशों ने महिला के पहने हुये रामनामी व मांदलिया चुरा लिया। इसी दौरान महिला की नींद खुल गई। इसके चलते दोनों बदमाश भाग छूटे। इसके बाद महिला चिल्लाई तब परिजन आये, लेकिन तब तक दोनों बदमाश भाग छूटे। वारदात की सूचना पर बागौर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदातस्थल का जायजा और वारदात की जानकारी ली।
Next Story