रिजके की पिलाई के लिए मोटर चलाते वक्त लगा करंट, किसान की मौत

रिजके की पिलाई के लिए मोटर चलाते वक्त लगा करंट, किसान की मौत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। रिजके की फसल की पिलाई करने के लिए मोटर चलाते वक्त स्टार्टर से करंट लगने से एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। घटना कोचरिया में हुई। शव मांडल अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है, जिसका पोस्टमार्टम बुधवार सुबह होगा।

मांडल थाने के दीवान उमराव ने बीएचएन को बताया कि प्रताप नगर, कोचरिया निवासी कान्हा 67 पुत्र रेमता गुर्जर मंगलवार शाम अपने खेत पर रिजके की पिलाई करने गया। जहां मोटर चालू करते समय स्टार्टर से कान्हा को करंट लगा, जिससे वह अचेत हो गया। कान्हा को मांडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। पोस्टमार्टम बुधवार सुबह होगा।

Next Story