हाइवे पर हादसा, लोडिंग टेंपो को ट्रेलर ने लगाई टक्कर, सात घायल

हाइवे पर हादसा, लोडिंग टेंपो को ट्रेलर ने लगाई टक्कर, सात घायल
X

भीलवाड़ा बीएचएन। चित्तौडग़ढ़-भीलवाड़ा हाइवे पर गुरुवार शाम लोडिंग टेंपो को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो में सवार सात जने घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, लोडिंग टेंपो चित्तौडग़ढ़ से भीलवाड़ा की ओर आ रहा था। हमीरगढ़ थाना इलाके में टेंपो को पीछे से आये ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे टेंपो में सवार आसींद थाने के धोली गांव निवासी बाली पत्नी पांचूराम भील, आशा पुत्री पांचूराम भील, कंचन पत्नी धन्नाराम भील दलाली पत्नी सांवर भील, कंचन पत्नी भैंरूलाल भील, खेजड़ी निवासी कैलाश पुत्र नारायण भील और डाली पत्नी कैलाश भील घायल हो गये। हादसे के बाद घायलों की मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इन सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

Next Story