धूल भरी आंधी ने किया जीवन अस्त व्यस्त

X

भीलवाड़ा। शहर में रविवार शाम अचानक धूल भरी तेज आंधी चलने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। करीब 4 बजे बादल छाने के साथ अचानक धूल भरी तेज हवा चलने लगी, जिससे चारों तरफ धूल का गुबार छा गया। बाजारों में कइत्न दुकानों बाहर लगे होर्डिंग्स उड गए। वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि रविवार होने व हीट वेव के चलते मौसम गर्म होने से बाजारों में चहल पहल कम थी, जिसके चलते कम नुकसान हुआ। दूसरी तरफ कई कॉलोनियों में सीवरेज की खुदाई होने वहां घरो में धुल ही धुल जमा हो गई और लोग साफ सफाई में जुटे दिखे।

Next Story