करंट से बिहारी श्रमिक की मौत
भीलवाड़ा बीएचएन। प्रताप नगर थाना इलाके में फैक्ट्री मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई।
सहायक उप निरीक्षक ऐजाजुद्दीन काजी ने बताया कि बिहार के छपरा जिले के पदमपुर का निवासी सदेश कुमार पुत्र नरेश राय अभी राधे नगर इलाके में स्थित एक पाइप फैक्ट्री में मजदूरी कर रहा था, जहां उसे करंट लगा। सदेश को जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद सदेश का शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।
Next Story