पटवारी को मौका दिखाकर लौट रहे मां-बेटे सहित तीन को ट्रैक्टर से कुचला
भीलवाड़ा बीएचएन। पटवारी को खेत का मौका दिखाकर घर लौट रहे एक परिवार के तीन सदस्यों को चार लोगों ने ट्रैक्टर से कुचल दिया। तीनों जने गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें विजय नगर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फूलियाकलां पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
फूलियाकलां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बह का खेड़ा निवासी भंवरलाल पुत्र भीमा रैबारी ने प्रहलाद पुत्र देबीलाल कुमावत, देबीलाल पुत्र हजारी कुमावत, जीवण लाल पुत्र नैनू कुमावत व गोपाल पुत्र देवा कुमावत निवासी बह का खेड़ा के खिलाफ रिपोर्ट दी।
परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 20 मई को पटवारी के कहने पर उसका पुत्र, मां व भाई के साथ सुबह 9 बजे खेत पर मौका दिखाने गया । इस दौरान वहां उक्त आरोपित मौजूद थे, जिन्होंने परिवादी पक्ष की शिकायत कर रखी थी। परिवादी के बेटे गौतम, परिवादी की पत्नी लाली व भाई सांवर लाल को ये लोग जान से मारने की धमकी दे रहे थे कि बाहर निकलने पर हाथ-पैर तोड़ देंगे। बाद मे परिवादी की पत्नी लाली, बेटा गौतम व सांवर लाल मौका दिखाकर पैदल ही घर पर जा रहे थे । ये आरोपित ट्रैक्टर लेकर आये, जिसके पीछे कटर मशील लगी थी। प्रहलाद ट्रैक्टर चला रहा था। शेष आरोपित ट्रैक्टर पर बैठे थे। आरोपित, इस ट्रैक्टर को परिवादी के परिजनों की और दौड़ाकर लाये और उनके ऊपर चढ़ा दिया। आरोपितों ने बारी बारी से ट्रेक्टर को आगे पीछे लेकर तीनो पर चढाया । इसके बाद ये आरोपित मौके से फरार हो गये। मोके पर मौजुद गोपीलाल रेबारी व चैनाराम रेबारी ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। तीनों को बिजय नगर के सरकारी अस्पताल ले गये, जहां हालत गंभीर होने से निजी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जहां मां-बेटे सहित तीनों घायलों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने भंवर रैबारी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है।