कोटड़ी में फिर गैंगरेप- फ्रेश होकर लौट रही महिला को दो युवकों ने घेरा, बारी-बारी से किया रेप

कोटड़ी में फिर गैंगरेप- फ्रेश होकर लौट रही महिला को दो युवकों ने घेरा, बारी-बारी से किया रेप
X

भीलवाड़ा बीएचएन। रात में फ्रेश होकर घर लौट रही महिला को रास्ते में दो युवकों ने घेरने के बाद बारी-बारी से उसके साथ रेप किया। आरोपितों ने महिला को धमकाया भी, जिसके चलते उसने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। 16 मई की इस घटना को लेकर आज पीडि़ता ने थाने पहुंच कर दोनों आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। मामले की जांच डीएसपी कोटड़ी कर रहे हैं।

कोटड़ी थाना पुलिस ने बीएचएन को बताया कि थाना सर्किल में रहने वाली 30 साल की एक महिला 16 मई की देर शाम फ्रेश होने घर से जंगल की ओर गई। जहां से वह लौट रही थी,तभी एक बाइक से आये दो युवकों ने उसे रोक लिया और डरा-धमका कर दोनों ने उसके साथ बारी-बारी से रेप किया । इसके बाद आरोपित उसे धमकी देकर भाग छूटे। आरोपितों की धमकी से महिला डर गई और घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। मंगलवार को पीडि़ता ने कोटड़ी थाने पहुंच कर दोनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर आरोपित मानसिंह व चैन सिंह के खिलाफ गैंगरेप और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इसकी जांच कोटड़ी डीएसपी प्रमोद शर्मा कर रहे हैं। बता दें कि कोटड़ी में अगस्त माह में एक किशोरी से गैंगरेप के बाद उसे कोयला भट्टी में जिंदा झौंक देने के मामले में सोमवार को ही दो आरोपितों कान्हा और कालू कालबेलिया को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी।

Next Story