धर्मस्थलों को निशाना बना रही गैंग के चार सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे, पत्थरों की ओट में योजना बना रहे थे

धर्मस्थलों को निशाना बना रही गैंग के चार सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे, पत्थरों की ओट में योजना बना रहे थे
X

भीलवाड़ा बीएचएन। आसींद थाना इलाके के धार्मिक स्थलों को निशाना बना रही गैंग का पुलिस ने खुलासा करते हुये चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पुलिस ने जब इनको दबोचा, ये लोग पत्थर की ओट में बैठकर योजना बना रहे थे।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुश्यंत ने धार्मिक स्थलों पर हो रही चोरी, नकबजनी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुये बदमाशों की धरपकड़ के लिए एएसपी मुख्यालय विमल सिंह, एएसपी सहाड़ा रोशन , डीएसपी आसींद हेमन्त कुमार के सुपरविजन व आसींद थानाधिकारी हंसपाल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की। पुलिस टीमों ने विभिन्न वारदात स्थलों के तरीका ए वारदात की जानकारी जुटाई और घटनास्थलों का निरीक्षण किया । सीसीटीवी फटेज खंगालते हुये बदमाशों की तलाश शुरु की। पुलिस टीम ने सूचना के मुताबिक, सुलवाड़ा के जंगल में बंद पडी साईन्स में दबिश दी, तो पत्थरों की ओट में चार व्यक्ति बैठे कार्ययोजना बनाते नजर आये। पुलिस ने घेरा डालकर इनको पकड़ा और पूछताछ की। इनके संपत्ति संबंधित अपराधों में लिप्त होने पर डिटेन कर पूछताछ की। इन लोगों ने कबूल किया कि वे गांवों में स्थित मंदिरों की रैकी करने के साथ रंग-रोगन का ठेका लेकर मंदिर के पट खुलने व बंद होने और मंदिर में बहुमुल्य सामानों की जानकारी लेते हैं। इसके बाद योजना बनाकर वे वारदात को अंजाम देते। इससे पहले वे अपने मोबाइल घर या अन्य स्थानों पर रख देते थे। आरोपितों ने कबूल किया कि वे मंदिरों से छत्र, मुकुट की चोरी करते।

ये चढ़े पुलिस के हत्थे

सुलवाड़ा निवासी मुकेश बिरम 21 पुत्र हिंगलाज ढोली, पप्पू लाल 27 पुत्र कनीराम उर्फ कन्हैयालाल कुमावत, पुसालाल उर्फ परसाराम 27 पुत्र श्यामलाल लौहार व महेंद्र कुमार उर्फ मीनू 32 पुत्र गोवर्धन ढोली ।

ये वारदातें की कबूल

बामणी गांव में खारी नदी के किनारे स्थित देवनारायण मंदिर में आरोपित पप्पू कुमावत ने रंग-रोगन किया। काम पूरा होने के बाद पप्पू ने अपने दोस्त मुकेश ढोली, महेंद्र उर्फ मीनू, पूसालाल उर्फ परसराम लौहार के साथ शराब पार्टी कर योजना बनाई और मंदिर से छत्र, इन्र्वटर, दो बैट्री, चोरी की। सामान को आपस में बांट लिया। इसी तरह. मालासेरी स्थित भगवान देवनारायण मंदिर में चारों आरोपितों ने रैकी के बाद दो आरोपितों ने सीसीटीवी कैमरोंी पर तौलिया डालकर मंदिर से मुकुट चोरी कर लिया। बामणी में ही चारभुजानाथ मंदिर की पप्पू ने रैकी की। इसके बाद अन्य साथियों के साथ रात्रि में पीतल की दो छोटी मूर्तियां, तीन छत्र चोरी कर लिये। साबदड़ा गांव में पप्पू व मुकेश ने रैकर कर मंदिर से एक बांसुरी तथा एक छत्र चोरी कर मीनू उर्फ महेन्द्र व पुसालाल उर्फ परसराम को बेच दिया। दौलतगढ़ में देव डूंगर से महेंद्र व पप्पू ने पानी की मोटर चुरा ली।

ये थे टीम में

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ एएसआई अयूब मोहम्मद, आशीष मिश्रा, दीवान श्रवण कुमार, कांस्टेबल मूल सिंह, महेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, नरवत सिंह, महादवे, जितेंद्र सिंह, मांगीलाल, अरविंद, कालूराम, कृष्णकुमार, शंकर लाल और संजय शामिल थे।

Next Story