तस्कर ने तोड़ी नाकांबंदी, आठ किलोमीटर पीछा कर पकड़ी पुलिस ने कार, तस्कर हुआ फरार

तस्कर ने तोड़ी नाकांबंदी, आठ किलोमीटर पीछा कर पकड़ी पुलिस ने कार, तस्कर हुआ फरार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर हमीरगढ़ पुलिस की रविवार सुबह कार सवार तस्कर ने नाकाबंदी तोड़ दी। पुलिस ने आठ किलोमीटर तक पीछा किया तो तस्कर कार छोडक़र फरार हो गया। कार को 45 किलो 200 ग्राम डोडा-चूरा सहित पुलिस ने जब्त कर लिया।

ह़मीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह रविवार सुबह चित्तौडग़ढ़-भीलवाड़ा हाइवे स्थित होटल एके प्लाजा के पास नाकाबंदी कर। इस दौरान चित्तौडग़ढ़ की ओर से आई सियाज कार पुलिस की नाकाबंदी तोडक़र भागने लगी। पुलिस ने संदेह के आधार पर कार का पीछा किया। करीब आठ किलोमीटर दूर छांछेड़ी के पास तस्कर कार को छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो तीन कट्टों में 45 किलो 200 ग्राम डोडा-चूरा मिला, जिसे पुलिस ने कार सहित जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। मामले में अग्रिम जांच मंगरोप थाना प्रभारी डॉ. विवेक हरसाना को सौंपी गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिंह के साथ दीवान गोविंद सिंह, कांस्टेबल विशंभर दयाल, नेतराम, रवि बराला, मुकेश व इंद्राराम शामिल थे।

Next Story