आरोप- बछड़ी से अप्राकृतिक मैथुन करते युवक का लोगों ने बनाया वीडियो, जुटी भीड़ तो आरोपित ने खुद को किया कमरे में कैद, पुलिस ले गई थाने
भीलवाड़ा बीएचएन। बाड़े में बंधी गाय की बछड़ी के साथ कथिततौर पर अप्राकृतिक मैथुन करते युवक का ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया। यह घटना देखते ही देखते आग की तरह गांव में फैल गई। गुस्साये लोग आरोपित के घर पर जुट गये। माहौल गरमाता देखकर युवक ने खुद को कमरे में कैद कर लिया, जिसे ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस अपने साथ ले गई। कंकरोलिया घाटी गांव में हुई इस घटना को लेकर आरोपित के खिलाफ लोगों ने दो अलग-अलग रिपोर्ट काछोला पुलिस को दी है।
काछोला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने कंकरोलिया घाटी निवासी सुरेंद्र सिंह 40 पुत्र फतेहसिंह राजपूत के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें बताया गया कि आरोपित के बाड़े में बंधी दो और पांच माह की दो बछडिय़ों के साथ अप्राकृतिक मैथुन कर रहा था। इसकी सूचना गांव वालों को मिली तो लोग मौके पर पहुंचे, तब तक गांव वालों ने सुरेंद्र सिंह राजपूत द्वारा किये जा रहे इस कृत्य का वीडियो मोबाइल से बना लिया। इसकी सूचना पुलिस को दी। इस रिपोर्ट में सुरेंद्र सिंह पर आरोप लगाया गया है कि वह इन बछडिय़ों के साथ कई बार अप्राकृतिक मैथुन कर चुका है।
उधर, सुरेंद्र सिंह के खिलाफ एक अन्य रिपोर्ट कमलेश पुत्र लादूलाल बैरवा ने भी दी है। इस रिपोर्ट में बताया कि वह, अपने दोस्त कालूलाल पुत्र धर्मा बैरवा, नारायण पुत्र गोपाल बैरवा व किशन पुत्र दुर्गाशंकर अनुसूचित जाति के होकर कंकरोलिया घाटी के निवासी हैं। कुछ ग्रामीण सुरेंद्र सिंह के घर के बाहर गाय के साथ कुकर्म की चर्चा व उलाहना दे रहे थे, तभी आरोपित सुरेंद्र सिंह ने परिवादी व उसके साथियों को जातिगत अपमानित करते हुये गाली-गलौच की। इसके बाद वह कालू बैरवा की दुकान के पास आया, जहां परिवादी व उसके साथी बैठे थे। उसने जातिगत गाली-गलौच कर परिवादी व साथियों के साथ लाठी से मारपीट करने लगा। शिकायतकर्ता का आरोप है कि यह आरोपित आये दिन इस प्रकार की प्रताडऩा व अत्याचार करता रहता है। जान से मारने की धमकियां देता है। पुलिस इन शिकायतों की जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि इस घटना के बाद लोगों की भीड़ आरोपित के मकान के पास जुट गई। इसके चलते आरोपित ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था, जिसे पुलिस अपने साथ थाने ले आई।