नकबजनी का खुलासा, आरोपित गिरफ्तार

नकबजनी का खुलासा, आरोपित गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले की शक्करगढ़ थाना पुलिस ने बहादुरपुरा गांव में हुई नकबजनी का खुलासा करते हुये एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि बहादुरपुरा गांव में दो मकानों से चोर नकदी व कीमती सामान चुरा ले गये थे। इसे लेकर 26 मई को मोहनलाल पुत्र माधुलाल गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट दी। इसे लेकर प्रकरण दर्ज किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवट व एएसपी चंचल मिश्रा के निर्देशन और डीएसपी जहाजपुर अजीत मेघवंशी के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया। टीम ने अथक प्रयास के बाद मूलतया पोल्याडा, टोंक हाल आमल्दा निवासी दीपक उर्फ दीपू 21 पुत्र सुनीलकुमार दरोगा को डिटेन कर पूछताछ की। जुर्म प्रमाणित होने से आरोपित दीपक को गिरफ्तार कर लिया। उससे अन्य चोरियों व चोरी किये माल के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी हेमराज मीणा, दीवान सियाराम, कांस्टेबल राजकुमार, छोटूराम, रामराज व भंवर लाल ने अंजाम दिया।

Next Story