गुड्स ट्रेन के पावर से उठा धुआं, बिजली सप्लाई भी हो गई डाउन, जंगल में अटकी दो ट्रेनें, भीषण गरमी में बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें

गुड्स ट्रेन के पावर से उठा धुआं, बिजली सप्लाई भी हो गई डाउन, जंगल में अटकी दो ट्रेनें, भीषण गरमी में बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें
X

भीलवाड़ा/ बिजय नगर पवनकुमार शर्मा । राजोसी-हटुंडी के बीच शनिवार दोपहर एक गुड्स ट्रेन के पावर से धुआं उठने के बाद पावर सप्लाई डाउन हो गई। इसके चलते जौधपुर-इंदौर व भारत गौरव ट्रेनों के पहिये थम गये। जंगल में ट्रेनों के खड़े होने से यात्रियों को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहां आस-पास पीने तक का पानी नहीं था। इसके अलावा वे, यात्री भी परेशान है, जिनका रतलाम आदि शहरों से मुंबई व अन्य शहरों के लिए दूसरी ट्रेन का रिजर्वेशन था। पावर सप्लाई शुरु होने के डेढ़ घंटे बाद राह में खड़ी ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो सकी।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, एक गुडस ट्रेन के पावर में राजोशी व हटुंडी के बीच अचानक धुआं उठने लगा। इसके चलते लोको पायलेट ने ट्रेन रोक दी। सूचना स्टेशन मास्टर के जरिये दमकल को दी गई। इस बीच, रेलवे की पावर सप्लाई डाउन हो गई। ऐसे में ट्रैक पर दौड़ रही जौधपुर-इंदौर व भारत गौरव ट्रेनों के पहिये थम गये।जौधपुर-इंदौर ट्रेन अजमेर व नसीराबाद के बीच हटुंडी स्टेशनों के बीच जंगल में रुकी। वहीं भारत गौरव ट्रेन को राजोसी-हटुंडी क्षेत्र में रोक दिया गया। उधर, गुड्स ट्रेन में उठे धुयें को लेकर मौके पर दमकल बुलाई जाकर पानी का छिडक़ाव किया गया। वहीं दूसरी और डाउन हुई बिजली सप्लाई दोपहर 2.55 बजे बहाल हो सकी। इसके बाद ही राह में अटकी दोनों ट्रेनें गंतव्य के लिए रवाना हो सकी।

इससे पहले ट्रेनों के पहिये थमने के बाद जंगल में खड़ी हो जाने से यात्रियों को भीषण गरमी का सामना करना पड़ा। यात्रियों को आस-पास पीने तक का पानी नसीब नहीं हुआ। बता दें कि इंदौर-जौधपुर ट्रेन का अजमेर से चलने का निर्धारित समय दोपहर 1.10 बजे है, जो आज 25 मिनिट देरी से दोपहर 1.35 बजे रवाना हुई और दस मिनिट के सफर के बाद बिजली सप्लाई डाउन होने से डेढ़ घंटा खड़ी हो गई।

Next Story