गृहस्वामी अस्पताल में था व्यस्त, मकान से चोरी हो गये नकदी व जेवरात, किरायेदार पर जाहिर की शंका

गृहस्वामी अस्पताल में था व्यस्त, मकान से चोरी हो गये नकदी व जेवरात, किरायेदार पर जाहिर की शंका
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शिवाजी नगर स्थित एक मकान से नकदी व सोने के जेवरात चोरी हो गये। वारदात उस वक्त हुई, जब गृहस्वामी 5 दिन अस्पताल में व्यस्त था। पीडि़त ने किरायेदार दो महिलाओं पर चोरी की शंका जाहिर करते हुये कोतवाली में रिपोर्ट दी।

पुलिस के अनुसार, शिवाजी नगर निवासी बंशीलाल रैगर काम होने से 5 दिन अस्पताल में व्यस्त था। इस अवधि में उसके कमरे से एक नेकलेस सेट, हार, कान के टोप्स, रकड़ी और 20 से 25 हजार रुपये की नकदी चोरी हो गई। बंशीलाल ने पुलिस को चोरी की रिपोर्ट दी, जिसमें किरायेदार सोनिया बैरवा व सीमा बैरवा पर शंका जाहिर करते हुये बताया कि दोनों ने मकान भी खाली कर दिया और लड़ाई-झगड़ा भी किया। पुलिस ने बंशी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story