छत पर सोया था परिवार, कमरे से चोर आलमारी व बक्सा खेतों में ले गये, नकदी व जेवर चुराकर हुये रफू चक्कर
भीलवाड़ा बीएचएन। गरमी से राहत के लिए परिवार के लोग छत पर सो रहे थे और चोर नीचे कमरे का ताला तोडक़र नकदी व जेवरात चुरा ले गये। खास बात यह है कि चोर इस मकान से आलमारी व बक्सा उठाकर खेतों में ले गये जहां तोडफ़ोड़ कर चोरों ने उक्त सामान चोरी कर लिया। चोरी की यह वारदात शंभुगढ़ थाने के रायरा गांव में हुई। वारदात के बाद ग्रामीण सहमे हुये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, रायला निवासी नानू 60 पुत्र प्रताप भील ने रिपोर्ट दी कि वह अपने परिवार सहित मकान की छत पर सो रहा था। नीचे कमरों के ताले लगा रखे थे। रात एक बजे बाद चोरों ने मकान में प्रवेश किया और कमरों के ताले तोडक़र उसमें रखी आलमारी व बक्सा चुराकर खेतों में ले गये। जहां आलमारी व बक्से को तोडक़र चोरों ने उसमें रखे सात हजार रुपये नकद, सोने की अंगूठी, छह हजार रुपये कीमत की घड़ी, जमीन व बैंक संबंधित सभी दस्तावेज चोरी कर लिये। वारदात का पता सुबह चला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौका देखा और चोरी की रिपोर्ट लेकर केस दर्ज कर लिया।