सडक़ हादसों में दो व करंट से एक की मौत
भीलवाड़ा बीएचएन। करेड़ा थाना इलाके में घटित दो सडक़ हादसों में दो लोगों की, जबकि करंट से एक किसान की मौत हो गई। तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गये।
करेड़ा पुलिस के अनुसार, करेड़ा निवासी मनोहर गवारिया बाइक लेकर भीम रोड पर जा रहा था, तभी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत मौके पर ही हो गई। इसी तरह एक अन्य हादसा गोमा का बाडिया के पास हुआ। पुलिस का कहना है कि जाकोला, मसूदा निवासी गोपाल सिंह राठौड़ बाइक से जा रहा था, तभी गोमा का बाडिय़ा के पास घटित सडक़ हादसे में गोपाल सिंह की मौत हो गई। शव का भीम अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। करेड़ा थाना इलाके में ही तीसरी घटना भभाना क्षेत्र में हुई। पुलिस का कहना है कि भभाना निवासी नारायण गुर्जर खेत पर फसल की पिलाई करने गया, जहां मोटर चलाते समय करंट लगने से नारायण की मौत हो गई। पुलिस इन हादसों की जांच कर रही है।