दो कारों से आए लोगों ने फैक्ट्री से लौट रहे युवक पर किया हमला, नकदी और चेन लूटी

दो कारों से आए लोगों ने फैक्ट्री से लौट रहे युवक पर किया हमला, नकदी और चेन लूटी
X

भीलवाड़ा। चित्तौड़ रोड स्थित एक फैक्ट्री से अपने घर लौट रहे युवक पर दो कारों से आए आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने तलवार सरिया और लोहे के पाइप से हमला कर दिया । हमलावरों ने पीड़ित से ₹10000 की नगरी और सोने की चैन भी लूट ली। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रामनगर निवासी जगबीर पुत्र इंद्रपाल चित्तौड़ हाईवे स्थित संगम फैक्ट्री में काम करता है। जगबीर ने बताया कि रविवार रात में बाइक पर फैक्ट्री से घर लौट रहा था ।इसी दौरान दो ब्रेजा वाहनों से आए आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने सुखाड़िया स्टेडियम के नजदीक जगबीर को रोक लिया तलवार लाठियां और सरियों से लैस इन लोगों ने जगबीर पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।आप है कि जगबीर से यह बदमाश 8 से ₹10000 नगद और सोने की चेन लूट कर फरार हो गए ।उधर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।जगबीर में बताया कि हम लोगों ने जाते हुए उसे धमकी दी कि आज के बाद फैक्ट्री की ओर नजर आया तो गोली मार देंगे। पीड़ित का कहना है कि संगम फैक्ट्री के ठेके को लेकर कुछ लोग उसे रंजीश रखे हुए हैं। पीड़ित का आरोप है कि हमला करने वालों में राजू गुर्जर, रामदेव गुर्जर व छोटू गुर्जर और 6 से 8संबंधित थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Next Story