महिला की चेन ले गया उचक्का, ट्रेन में चढऩे के दौरान हुई वारदात

X
By - bhilwara halchal |3 Jun 2024 3:20 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा की एक महिला के गले से अजमेर रेलवे स्टेशन पर चेन चोरी हो गई। वारदात ट्रेन में चढऩे के दौरान हुई। जीआरपी ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
जीआरपी सूत्रों के अनुसार, दुर्गा मंदिर की गली, शास्त्रीनगर निवासी संगीता 47 पत्नी सुरेंद्र चौरडिय़ा ने जीआरपी को रिपोर्ट दी कि वह जयपुर-भोपाल ट्रेन के सामान्य कोच में अजमेर से भीलवाड़ा कीयात्रा कर रही थी। अजमेर स्टेशन पर ट्रेन कोच में चढ़ते समय उसके गले से कोई उचक्का 25 ग्राम सोने की चेन खींचकर ले गया। चेन के साथ पान के जैसा पैंडिल भी था। बता दें कि संगीता ने चोरी की रिपोर्ट जीआरपी चित्तौडग़ढ़ थाने को दी। वारदातस्थल अजमेर स्टेशन होने से चित्तौैडग़ढ़ जीआरपी ने यह रिपोर्ट अजमेर जीआरपी को भिजवा दी। इस पर अजमेर जीआरपी ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
Next Story
