अग्रवाल ने मंदिरों में दर्शन कर लिया आशीर्वाद: उडाई गुलाल, नाचे बीजेपी कार्यकर्ता

X

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर जीत के हैट्रिक लगाने और बड़े अंतर की जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओ ने जमकर खुशी मनाई। कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों ने विजेता रहे दामोदर अग्रवाल के साथ वाहन रैली निकाली और शहर के प्रमुख मंदिरों में दर्शन किए। अग्रवाल ने पहले आरके कॉलोनी स्थित शिव साई मंदिर में पूजा की। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओ के साथ बड़ी ऐलइडी टीवी पर परिणाम का लाइव प्रसारण देखा। परिणाम के अंतिम समय में अग्रवाल तिलक नगर स्थित पोलोटेक्निक कॉलेज पहुंचे। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता से प्रमाण पत्र लेकर भाजपा के विजेता उम्मीदवार पंचमुखी दरबार, दूदाधारी गोपाल मंदिर, बालाजी मार्किट स्थित हनुमान मंदिर सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में मंदिरों के दर्शन किए, तथा रास्ते में जगह जगह गुलाल उड़ाई गई, कार्यकर्ता नाचते, झूमते दिखाई दिए, अग्रवाल का स्वागत फूल मालाओं से स्वागत किया और कार्यकर्ताओ ने जमकर आतिशबाजी कर नारे लगाए और मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। इस दौरान रास्ते में कई शहरवासियों ने भी अग्रवाल का स्वागत किया।

Next Story