युवक को घर से उठा ले गये तीन लोग, दो दिन बंधक बनाकर रखा, बेल्ट और लाठियों से की मारपीट, नकदी छीनी
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के एक युवक को तीन लोग जबरन घर से उठा ले गये और 2 दिन तक एक मकान में बंधक बनाकर बेल्ट, लाठियों व लात-घुसों से मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपितों ने पीडि़त से नकदी छीन ली और उसे मरा हुआ समझ कर बिलेठा गांव के बाहर पटक दिया। जहाजपुर पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया।
दअसल यह घटना पीपलूंद निवासी सीताराम 33 पुत्र भैंरूलाल बलाई के साथ हुई। उसने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि तीन जून को सुबह नौ बजे वह रामप्रसाद मीणा के यहां था। आरोपित नौरतन पुत्र सोजीराम मेघवंशी, पप्पू पुत्र सोजीराम मेघवशी निवासी बटवाडी व टोकरा, बूंदी निवासी महेन्द्र पुत्र हरजी मेधवंशी वहां आये। ये लोग परिवादी सीताराम को जबरन अपने साथ ले जाने पर आमादा होने लगे। इस पर रामप्रसाद मीणा ने आरोपितों से कहा कि मैं, इसे इसके पिता के घर पीपलून्द छोड़ आता हूं। वहा इसके घर वालों से बातचीत कर लेना । यह कहते हुये रामप्रसाद, परिवादी को उसके घर छोड़ आया। कुछ देर बाद तीनों आरोपित परिवादी के वहां आये और मारपीट करने लगे। उसे चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। उसे डरा-धमकर कर बन्धक बनाया और अपने साथ लाई वैन में जबरन बैठा कर मारपीट करते हुये बटवाडी ले गये। परिवादी के घर वालों को धमकी देकर गये कि अगर हमारे विरूद्ध रिपोर्ट कराई तो सीताराम को जान से खत्म कर देंगे । बटवाडी में इन आरोपितों ने परिवादी को नोरतन के घर में बन्धक बनाकर रखा और बैल्टो, लकड़ी व लात-घुसों से मारपीट की। बंधक बनाकर रखा। उसकी जेब में रखे एक हजार रुपये भी इन आरोपितों ने छीन लिये। मारपीट से परिवादी की हालात ज्यादा खराब होने पर चार जनू की रात नौ बजे उसे मरा हुआ समझ कर वैन से बिलेठा गांव के बाहर छोड़ गये। आरोपितों ने उसे दो दिन बंधक बनाकर यातनायें दी। पुलिस ने पीडि़त सीताराम की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।