सावधान...: बिना ट्रांजेक्शन निकले रुपए, हजारों माइनस में दिखा रहा अकाउंट
भीलवाड़ा। बिना ट्रांजेक्शन किए खाते से रूपए कटने या अकाउंट के माइन्स में चले जाने के करीब आधा दर्जन मामले दो दिन में सामने आए है। जिसमें पीडितों का कहना है कि उन्होंने किसी प्रकार का कई लेनदेन नहीं किया फिर भी उनके अकाउंट में से रूपए कट गए और अकाउंट माइनस में बताने लगा। पीडित इस संबंध में किसी ने ऑनलाइन शिकायत की है तो कोई पुलिस लाइन स्थित साइबर थाने पर पहुंचा। उक्त मामलों में खास बात यह है कि इनके पास किसी तरह का कोई ओटीपी पूछने के लिए ना फोन आया ना ही मैसेज, फिर भी अकाउंट से रूपए निकल गए और तो और अकाउंट हजारों रूपए माइनस में दिखाने लगा। कुछ पीडितों ने हलचल से सम्पर्क किया तथा उन्होंने बताया कि ऐसे कुछ और लोग भी मिले है जिन्होंने अपने साथ फ्रॉड होने की बात कहीं है।
पीडित चेतन कुमार कसारा ने इंटरनेट बैंकिंग संबंधित फ्रॉड की ऑनलाइन रिपोर्ट में बताया कि उसका अकाउंट बैंक ऑफ़ बडौदा की नागौरी गार्डन शाखा में है। रात को उसके खाते में 800 रूपए थे, जबकि सुबह फोन पे में बैलेंस देखा तो 49000 हजार रूपए माइनस में बता रहा था। जबकि उसने ना फोन पे यूज किया, और ना हीं किसी अन्य माध्यम से लेनदेन किया, फिर भी उसका अकाउंट अपने आप माइनस में चला गया। पीडित ने बैंक में जानकारी की तो इस संबंध में कोई आशा जनक उत्तर नहीं मिला तो उसने ऑनलाइन रिपोर्ट कराई है।
एक अन्य मामला सोनू साहू के साथ हुआ, जिसका अकाउंट भी बैंक ऑफ़ बडौदा में ही है। उसका अकाउंट भी 19000 हजार रूपए माइनस बताने लगा, जबकि करीब 1200 रूपए का बैलेंस खाते में था वो सब कट गया।
एक अन्य सीता देवी जिनका बैंक ऑफ़ बडौदा का अकाउंट भी इस तरह के फ्रॉड का शिकार हुआ है। उनके खाते से 700 रूपए अपने आप निकल गए, और 14500 का बैलेंस माइनस में दिखाने लगा।