वाटर पार्क में जो हुआ व किसी भयानक सपने से नहीं कम
भीलवाड़ा। घूमने फिरने मौज मस्ती के लिए बनी जगह पर जबरन तोड़फोड़ करती जेसीबी, हाथो में डंडे लेकर उत्पात मचाते युवक और उनसे बचने के लिए इधर उधर भागते अधनंगे लोग, रोते-बिलखते बच्चे, महिलाए। आप सोच रहे होंगे की ये कोई फ़िल्मी शूटिंग ही दृश्य हो सकता है, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। वाटर पार्क में मौजूद कुछ लोगो ने बताया की भीषण गर्मी में अपने परिवार और दोस्तों के सुकून के कुछ पल बिताने के लिए चित्तोड़ रोड पर बने वाटर पार्क में गए, मगर दहशत में इधर उधर भागना पड़ा क्योकि किंग्स वाटर पार्क में आए कुछ युवा बिना टिकट का शुल्क चुकाए अंदर घुसने का प्रयास करने लगे तो उन्हें रोका गया, इससे नाराज होकर उन्होंने जमकर हंगाम और तोड़फोड़ की। इस घटना के कुछ और वीडियो सामने आए है, जिन्हे देखकर आप अंदाजा लगा सकते है की हंगामे के दौरान वहां मौजूद परिवारों को किस डर से गुजरना पड़ा होगा। हालाँकि दोनों पक्षों के अपने अपने आरोप है मगर वहां जो हुआ वो मौके पर मौजूद लोगो के लिए किसी भयानक सपने से काम नहीं है।
हमीरगढ़ के निकट वाटर पार्क में गुंडागर्दी, उत्पात मचाने एवं पार्क में जबरन जेसीबी ले जाकर जमकर तोडफ़ोड़ व हवाई फायर कर सनसनी फैलाने के ऐसे डराने वाले दृश्य सामने आये जिन्हे देखकर हर कोई सहम जाये। इतना ही नहीं जेसीबी से वाटर पार्क में लगे स्वीमिंग के उपकरण झूले भी क्षतिग्रस्त हो गए।
मामले में पुलिस ने 6 लोगों को डिटेन किया है और वारदात में प्रयुक्त जेसीबी व कार को भी जब्त कर लिया। गंगरार एसएचओ मोतीराम ने बताया कि पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। डिटेन आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है। उत्पात मचा रहे युवकों ने तोडफ़ोड़ कर वहां रखी राशि भी लूट ली थी। हंगामे की सूचना पर डीएसपी सिंह और गंगरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की थी। उधर पार्क में कुछ लोगों ने तोडफ़ोड़ और उत्पात का वीडियो बना लिया। बाद में यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वीडियो में बड़ी संख्या में युवक उत्पात मचाते नजर आ रहे थे।