नाबालिग को अगवा कर जयपुर ले जाने के बाद रेप करने का आरोपित गिरफ्तार

नाबालिग को अगवा कर जयपुर ले जाने के बाद रेप करने का आरोपित गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। एक नाबालिग को अगवा कर जयपुर ले जाने व किराये के मकान में रखकर रेप करने के आरोपित को गुलाबपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि थाना सर्किल से 29 मई एक नाबालिग को इंद्रपुरा, सरवाड़ निवासी दीपक गोस्वामी अगवा कर ले गया। इसे लेकर किशोरी के परिजनों ने थाने पर केस दर्ज करवाया। पुलिस ने जांच के बाद जयपुर के मुआना मंडी इलाके में स्थित एक किराये के कमरे से नाबालिग को दस्तयाब व आरोपित को डिटेन किया। पुलिस दोनों को गुलाबपुरा ले आई। जहां किशोरी ने दीपक पर रेप का आरोप लगाया। पुलिस ने किशोरी को उसकी मां के सुपुर्द कर दीपक को गिरफ्तार कर लिया।

Next Story