लुटेरों ने झपट्टा मारकर लूटी चेन, स्कूटर से गिरा दंपती, शास्त्रीनगर में हुई वारदात
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। भीलवाड़ा में शुक्रवार को लुटेरों ने शहर से गांव तक उत्पात मचाते हुये एक ही दिन में तीन वारदातों को अंजाम देकर यह साबित कर दिया कि उनमें पुलिस का अब कोई खौफ नहीं रह गया। करेड़ा और आसींद के बाद शाम को शहर कोतवाली इलाके में लुटेरों ने पति के साथ शहर से घर जा रही महिला के गले पर झपट्टा मारकर ढाई तोला सोने की चेन तोड़ ली। छीना झपट्टी में दंपती स्कूटर सहित गिर गया। इस वारदात के बाद शास्त्रीनगर में दहशत है।
जानकारी के अनुसार, न्यू हाउसिंग बोर्ड निवासी भैरूलाल बडोला, पत्नी अचला के साथ शुक्रवार शाम शहर से अपने घर जा रहे थे। शाम 6.10 बजे यह दंपती बड़ला चौराहा से सौलंकी टाकिज के बीच पहुंचा था कि पीछे से एक बाइक से आये दो लुटेरों ने अचला के गले पर झपट्टा मारकर ढाई तोला सोने की चेन तोड़ ली। छीना-झपट्टी के चलते दंपती असंतुलित होकर स्कूटर सहित गिर पड़ा। इसके बाद दंपती ने संभलते हुये लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन वे गलियों में होते हुये भाग निकले।
बडोला ने वारदात की सूचना सिटी कंट्रोल रूम के मार्फत कोतवाली पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और दंपती से वारदात की जानकारी ली। पीडि़त दंपती ने बताया कि बाइक पर पीछे बैठा बदमाश काले रंग का टीशर्ट पहने हुये था। पुलिस ने बडोला की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। बता दें कि इससे पहले आज सुबह साढ़े पांच बजे करेड़ा में दो बदमाशों ने एक व्यापारी से सोने की चेन व अंगूठी, जबकि आसींद के कटार गांव में बुजुर्ग महिला के नाक से नथ लूट ली। लूट की बढ़ती वारदातों से आमजन दहशत में हैं।