बरामदे में सोया रहा परिवार, कमरे से चोर ले उड़े माल, दहशत में ग्रामीण

बरामदे में सोया रहा परिवार, कमरे से चोर ले उड़े माल, दहशत में ग्रामीण
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में चोर-लुटेरे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। हर दिन नई वारदात को अंजाम देकर आमजन के खून-पसीने की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। ऐसी ही एक और वारदात जिले के नयापुरा गांव में हुई, जहां एक मकान से चोर डेढ़ लाख रुपये की नकदी सहित लाखों रुपये का माल समेट ले गये। इस वारदात के बाद ग्रामीण सहमे हुये हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, नयापुरा (गोवर्धनपुरा) निवासी सेठा देवी पत्नी रोडूलाल बंजारा के घर रात में चोरों ने धावा बोला। परिवार के सदस्य इस दौरान घर के बरामदे में सो रहे थे। चोरों ने कमरे में प्रवेया किया और वहां रखे बक्से के ताले तोड़ दिये। चोरों ने बक्से से दो तोला की 5 रामनामी, 250 ग्राम चान्दी के पायजेब, डेढ़ किलो चान्दी की कनगती, 2 एन्ड्रॉयड मोबाइल,1 बकरा और डेढ़ लाख रुपये की नकदी चुरा ली। सुबह परिवार के नींद से जागने पर वारदात का पता चला। कमरे का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरे पड़े थे। नकदी व जेवरात आदि गायब थे। सेठा देवी ने इस वारदात की रिपोर्ट बिजौलियां थाने में दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story